झारखण्ड

पावर ग्रिड कंपनी की टीम पहुंची टैहरवासीरी जंगल

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो वन क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कंजकिरों पंचायत के टैहरवासीरी जंगल में टावर निर्माण कार्य के दौरान अंधाधुंध लकडी कटाई की शिकायत पर पावर ग्रीड के ऊच्च अधिकारी जांच के लिए पहुंची। जांच टीम में पावर ग्रीड के मुख्य प्रबंधक ए रहमान, बेरमो रेंज ऑफिसर डीके श्रीवास्तव व ग्राम संरक्षण समिति के संयोजक खिरोधर महतो, दामोदर बचाओ अभियान के गुलाब चंद्र, भाजपा कार्य कार्यकारिणी सदस्य मोती महतो, योद्घा महतो, प्रकाश रंजन, डोमन महतो व प्यारेलाल महतो शामिल थे। वन संरक्षण के सदस्यों ने पावर ग्रीड कंपनी के मुख्य प्रबंधक से कहा कि जिस स्थान से होकर टावर निर्माण करवाया जा रहा है, उससे 10-15 फीट हटकर निर्माण कार्य करवाया जाता तो इतनी संख्या में पेडों की कटाई नहींं होती ओर वनों को बचाया जा सकता था। पावर ग्रीड कंपनी के मुख्य प्रबंधक ने भी माना कि वैकल्पिक उपाय के तहत ऐसा किया जा सकता है। कहा कि वे जांच रिपोर्ट दिल्ली जाकर जमा करेंगे ओर दिल्ली से स्वीकृति मिलने के बाद वैकल्पिक मार्ग से टावर लाइन का निर्माण कार्य करवाया जा सकता है, जिससे कम संख्या में पेडों की कटाई होगी। वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयोजक खिरोधर महतो ने कहा कि टावर निर्माण के दौरान कंपनी सात हजार पेंड काटे जाऐंगे। जिससे टैहरवासीरी जंगल का अस्तित्व समाप्त हो जाऐगा। इससे पूर्व ग्रामीणों ने कंपनी का काम बंद करा दिया था। जंगल कटाई को लेकर ग्रामीणों ने विशाल जुलूस -प्रदर्शन निकालकर विरोध किया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *