हरियाणा

योग दिवस को लेकर आयुष विभाग कर रहा है योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी

आयुष विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के कार्यक्रम के आयोजन हेतू 21 मई 2018 से 20 जून 2018 तक विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी की शुरूआत में 21 मई से 4 जून 2018 तक लगाये जा रहे 15 दिवसीय योग शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान जी द्वारा देवीलाल पार्क कुरूक्षेत्र में 29 को सांयकालीन योग शिविर में दीप प्रज्जवलित करके विधिवत रूप से योग शिविर का शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग द्वारा पंतजलि योग समिति के सहयोग से जिला कुरूक्षेत्र में 5 अलग अलग स्थानों पर प्रात: व सांय योग का प्रशिक्षण अनुभवी योगा विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें लोग काफी संख्या में बढचढ कर भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि यह योग प्रशिक्षण शिविर देवी लाल पार्क कुरूक्षेत्र, आर्य समाज भवन लाडवा, जिन्दल पार्क कुरूक्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुरूक्षेत्र, सामुदायिक भवन सैक्टर 5 कुरूक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि योग द्वारा जटिल से जटिल बिमारियों जैसे मधुमेह, मानसिक रोग, उदर रोग, जोडो के रोग एवं स्त्रियों को होने वाले सामान्य रोगों को ठीक किया जा सकता हैं। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा सभी लोगों को अपने देैनिक जीवन में योग अपनाने बारे प्रेरित किया गया। आज के शिविर में 70 योग साधकों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग से डा. कुलवन्त सिंह, डा. राजकपूर, डा. अनिल दत्त, डा. प्रेम चन्द, डा. मीनाक्षी, डा. रीना व डा. सन्तोष, पतंजलि योग समिति से योग शिक्षक कुलवन्त सिंह, योग शिक्षक दीपक आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *