बिहार

समस्तीपुर जिले के ग्रामीण डाक सेवकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 
अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश कुमार, इन्द्रदेव राय एवं बुधःदेव पाठक की अध्यक्षता में आज दिन के 12 बजे से सभी ग्रामीण डाक सेवक केंद्र सरकार के वादा खिलाफी एवं विश्वासघात के खिलाफ में अर्ध नग्न प्रदर्शन प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर किए.


मौके पर ऊपस्थित अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि हम सभी ग्रामीण डाक सेवक केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 22/05/2018 से हमारी एक सूत्री मांग ” कमलेश चन्द्र की रिपोर्ट को लागू करो” को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर लगातार बने हुए हैं, आज हड़ताल का नौवा दिन है लेकिन अभी तक केन्द्र सरकार कुंभकारी निन्द्रा में सोयी हुई है, कोई अभी तक सकारात्मक बातचीत नहीं हुई है, इसलिए सरकार के इस तरह के नकरात्मक रवैये से आजिज होकर निन्द्रा को तोरने के लिए आज हम सभी ग्रामीण डाक सेवक अर्धनग्न होकर अपनी आक्रोश को व्यक्त कर रहे हैं!
कमलेश चन्द्र रिपोर्ट के अंतर्गत हमारी प्रमुख मांगे
1- सातवें वेतन आयोग का लाभ देना,
2- विभागीय कर्मचारी का दर्जा देना,
3- पेंशन लागू करना
4- ग्रेचटी 60,000/- से बढ़ाकर 5,00,000/- करना!
इत्यादि मांगों को लेकर आज नौवें दिन भी हड़ताल पर अरे रहे, उन्होने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हम तमाम ग्रामीण डाक सेवक चरणबध तरीके से हड़ताल पर बने रहेंगे!
इधर जानकारी हो कि इस तरह के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से देश के सभी 1,55,000 शाखा डाकघर में ताला लटक रहें हैं जिसके कारण सभी ग्रामीण क्षेत्रों में डाक का कार्य बाधित है,आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और केंद्र सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है!
मौके पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सचिव इन्द्रदेव राय, बुधःदेव पाठक एवं ग्रामीण डाक सेवक गौरव सुमन, अर्जुन कुमार रमेश प्रसाद सिंह, अमरदीप कुमार, ऋषि पटेल, धर्मेंद्र कुमार, अरुण सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर,मनोज कुमार पाठक, इश नारायण राय, विनोद नंद पाठक, द्वारिका प्रसाद, मोहम्मद सैयुम, नसीम अख्तर, नागेंद्र गुप्ता अनुराग कुमार, प्रकाश चंद्र इत्यादि उपस्थित थे!

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *