आरा| बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गाली देने का आरोप लगाया है| आरा में राजद की ओर से आयोजित गरीब महा सम्मेलन को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें एक्साइज अफसरों के सामने गाली दी थी| उन्होंने कहा कि वह बिहार में शराबबंदी का पहले ही विरोध कर रहे थे क्योंकि इससे सिर्फ महादलित और दलितों का ही नुकसान हुआ| उन्होंने कहा कि एक्साइज अफसरों की एक बैठक में जब उन्होंने शराबबंदी को काला कानून बताया और यह कहा कि इससे सिर्फ दलितों और महादलितों को ही नुकसान होगा तो नीतीश कुमार ने उन्हें गाली देते हुए इन आरोपों की जांच करने को कहा|
उन्होंने कहा कि आज शराबबंदी कानून की आड़ में सिर्फ दलितों और महादलितों को ही फंसाया जा रहा है| बिहार में शराबबंदी से यहां के पुलिस वाले करोड़पति से अरबपति हो रहे हैं| शराबबंदी का असर फायदा सिर्फ पुलिसवालों को हो रहा है|
