बिहार

समस्तीपुर के बाजार में मारपीट, सड़क जाम, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 

समस्तीपुर के वैनी ओपी के वैनी बाज़ार में साइड लेने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में चार लोग जख्मी हुए है. बाद में इस घटना से गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने एक मालवाहक ऑटो सहित चार अन्य बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना ने नाराज लोगों ने पूसा -ताजपुर मार्ग को वैनी बाज़ार के पास जाम कर बाज़ार बंद करा दिया.
घटना की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कर सड़क पर बैठे जख्मी युवक का बताना है कि उनका भांजा बाइक से सामान लेने बाज़ार आया था जहां पानी लदे ऑटो से साइड लेने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद ऑटो चालक और स्थानीय कुछ लड़कों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
बाद में लड़के के परिजन जब उसे लेकर शिकायत करने थाने जा रहे थे उस दौरान फिर से उनलोगों के साथ ना केवल बुरी तरह मारपीट की गई बल्कि उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों का आरोप है की इसकी सूचना पुलिस को दी गई बावजूद पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची. इससे नाराज लोगों ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के द्वारा कार्रवाई का आश्वाशन दिये जाने के बाद जाम को समाप्त कराया गया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *