देश

Priyanka Gandhi ने मोदी सरकार को कॉमेडी सर्कस और मंत्रियों को बताया कॉमेडियन

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

पिछले कुछ समय से मोदी सरकार के मंत्रियों का जिस तरह से हर मुद्दे पर उल जुलूल बयान आ रहा है उसे देखकर अब मोदी सरकार को कॉमेडी सर्कस जैसे नाम दिए जाने लगे हैं | यह नाम किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेत्री Priyanka Gandhi vadra ने दिए हैं|

हाल ही में Priyanka Gandhi ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के एक बयान को लेकर मोदी सरकार को घेरा था| इसमें नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को पीयूष गोयल ने वामपंथी झुकाव वाला बताया था| इस पर Priyanka Gandhi ने चुटकी लेते हुए मोदी सरकार को ही कॉमेडी सर्कस का खिताब दे डाला| Priyanka Gandhi ने कहा कि एक आदमी ने अपनी मेहनत के बल पर नोबेल पुरस्कार हासिल किया है| एक नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री के सुझाव पर अमल करने की बजाय मोदी सरकार के मंत्री हास्यास्पद बयान देने में लगे हुए हैं|

उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एकदम सही कहा है कि यह बेहद बुरी हालत में है और इसमें जल्द सुधार की कोई गुंजाइश भी नहीं दिखाई दे रही है| ऐसे में पीयूष गोयल को चाहिए था कि वह मोदी जी को समझाएं और अर्थव्यवस्था सुधारने का प्रयास करें लेकिन पीयूष गोयल ने ऐसा ना करते हुए उल्टा अभिजीत बनर्जी की सोच को ही वामपंथी वाला बता दिया|

उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि मोदी जी सरकार चला रहे हैं या कॉमेडी सर्कस| मोदी के मंत्रियों के बयानबाजी से तो यही साबित हो रहा है कि इन दिनों देश में सरकार नहीं चल रही बल्कि कॉमेडी सर्कस मंत्री लोग मिलकर चला रहे हैं| पीयूष गोयल के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है| डूबती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर पूरे देश में मोदी सरकार की आलोचना होने लगी है|

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने इस बार कोई गलती ना करते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है| वह हर छोटे बड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप से भुनाने में लगी हुई है| सोशल मीडिया हो या कोई और प्लेटफार्म मोदी सरकार की किरकिरी करने का कोई मौका कांग्रेस नहीं छोड़ रही है| बता दें कि हाल ही में अभिजीत बनर्जी ने राहुल गांधी के उस बयान को भी सही ठहराया था जिसमें न्याय योजना को देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण बताया था| राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव से संबंधित एक रैली में कहा था कि न्याय योजना के तहत हम बेरोजगारों के खाते में सीधे पैसे डालते और वह पैसे से वह माल खरीदते सामान खरीदते तो फैक्ट्रियां चलती फैक्ट्रियां चलती तो लोगों को रोजगार मिलता और अर्थव्यवस्था अपने आप पटरी पर आ जाती लेकिन मोदी सरकार ऐसा नहीं कर रही|

बहरहाल Priyanka Gandhi के आक्रामक रुख देखकर यह लगता है कि अगले 5 सालों के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जिस तरह से प्रचार-प्रसार कांग्रेस कर रही है भाजपा का सत्ता में वापसी का सपना पूरा नहीं हो पाएगा| अब मोदी सरकार को भी यह समझना होगा कि लोगों की जरूरत रोजगार और आमदनी है| फिर पाकिस्तान और राम मंदिर जैसे मुद्दों से कुछ नहीं होने वाला|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *