थानागाजी (राजस्थान) : जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हिमांशु शर्मा ने कहा कि कल भारतीय जनता पार्टी के नेता खून से खत लिख कर एसई को ज्ञापन देने को सस्ती लोकप्रियता एवं नौटंकी करार दिया! कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि देश में लगातार प्रत्येक दिन डीजल और पेट्रोल के दाम केंद्र सरकार बढ़ाती हुई जा रही है! एक और मंदी दूसरी और महामारी के बाद आज गरीब, मजदूर, असहाय,व्यापारी, किसानों, नौकरी पेशा, लोगों की कमर टूट चुकी है! इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है! की डीजल, पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है! मैं भारतीय जनता पार्टी के खून से खत लिखने वाले नेताओं से आग्रह करूंगा! कि एक खत खून से लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करें कि कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चालीस डॉलर पर बैरल अथवा पानी के भाव हो चुके हैं! फिर भी डीजल,पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ाना आम आदमी की कमर तोड़ना है! अतः भारतीय जनता पार्टी के विधायक ,सांसद एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं नेताओं से निवेदन है! की आमजन की परेशानी को ध्यान रखते हुए सिकरी एक खत खून से लिखा हुआ प्रधानमंत्री को भेजेंगे और पेट्रोल डीजल के दाम कम कराएंगे! जिससे लोग महामारी में आत्महत्या करने के लिए मजबूर ना हो!

खून से खत लिखकर भारतीय जनता पार्टी कर रही है नौटंकी : हिमांशु शर्मा




