मधुबनी : मो. वसीम अंसारी, प्रदेश सचिव ( अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू बिहार ) सह प्रभारी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू सीतामढ़ी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास किया वही विकास का जाल गली गली पहुँचा दिया साथ जिस तरह से पूर्व की राजद सरकार में उपेक्षा कियाप जाता था आज वही अल्पसंख्यक समाज का विकास करके इतिहास रच दिया अल्पसंख्यक जातियों के लिए विभिन्न काम किया गया है. पूर्व राजद की सरकार हमेशा अल्पसंख्यक को मदरसा में नोकरी और वेतन बढ़ाने को लेकर फ़ाइल को ठुकराया लेकिन मननीय मुख्यमंत्री ने उसे पूरा कर दिया इससे पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है नीतीश कुमार जी के लोक प्रियता से विपक्ष पूरी तरह घबरा गया है मौके पर मो0 रिजवान अंसारी, सफिक अंसारी, हारिस अंसारी उपस्थित थे.

नीतीश कुमार ने विकास का जाल बिछा दिया : वसीम अंसारी




