बिहार

तीन साल की बच्ची से रेप के आरोपी तीन दिन में गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन करेंगे : पूर्व मंत्री आलोक मेहता

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 

जिले के दलसिंहसराय में हुए तीन वर्षीय बच्ची के साथ हुए रेपकांड मामले से मानवता शर्मसार है। आसपास के चारों ओर से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। बजाए गिरफ्तारी के कुछ सहयोगी द्वारा आरोपी को भगा देने की सूत्रों से जानकारी मिल रही है। पूर्व सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी तीन दिनों के अंदर सुनश्चित हो वरना आंदोलन शुरू की जाएगी।मेहता ने जिला में बढ़ते हत्या, ब्लात्कार, अपराध आदि पर रोक लगाने की मांग वरीय पुलिस अधिकारी से की है। साथ ही त्वरित न्यायालय का गठन कर आरोपी को यथाशीघ्र सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित को न्याय मिलने में देर होना, न्याय नहीं मिलने के बराबर है। इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल भी बढ़ता है। सभी की यही मांग है कि दुष्कर्मी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *