देश हरियाणा

महागठबंधन पर बोले रामबिलास, कुत्ता-बिल्ली एक बर्तन में नहीं खा सकते 

Share now

संजय राघव, सोहना
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने हाल ही में हुए महागठबंधन को लेकर एक तंज कसा कुत्ते और बिल्ली एक बर्तन में पानी नही पी सकते lभविष्य को बचाने के लिए गठबंधन तैयार किया गया है जो चलने वाला नहीं है lशिक्षा मंत्री हरियाणा में इनेलो  व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन बेमेल गठबंधन बताया l उन्होंने हाई कोर्ट द्वारा कर्मचारियों को हटाए जाने के मामले में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य को एक कंपनी की तरह चलाया उसी तरह 20 14 के चुनाव को देख कर बिना नियमों के तहत भर्तियों की जिसे हाईकोर्ट में झटका दे दिया lशिक्षा मंत्री सोहना के समीप स्थित जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक्ट 200 9 संशोधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे l

उन्होंने कहा कि 2009 एक्ट  विद्यार्थियों के अधिकार के नाम पर बनाया गया परंतु इस में कुछ प्रश्न चिन्ह बने हुए थे जिसमें एक से लेकर आठवीं तक बच्चे को डिटेन नहीं किया जा सकता था जो कि एक विकृत भाव था अब सरकार इसी संविधान में संशोधन करके एक नया एक्ट जल्दी लागू करेगी.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए सरकार 4 फसल आलू गोभी प्याज जो की पीजर्व नहीं की जा सकती उस पर एक नीति बनाई है जिसमें 450 रुपये क्विंटल से कम किसान की फसल नहीं बिकेगी अगर इससे कम जाएगी तो उसे सरकार खरीदेगी lइससे किसान को नुकसान नहीं होगा उन्होंने हाल ही में हुए गठबंधन को लेकर कहा कि कुत्ते बिल्ली एक थाली में पानी नहीं पी सकते. वहीं ममता बनर्जी व सीताराम येचुरी इन दोनों की कोई फिलॉस्फी नहीं हैl  राजनेतिक भविष्य को बचाने के लिए वह गठबंधन बना रहे हैंl प्रधानमंत्री मोदी को रोकने के लिए कल के दुश्मन एक हो रहे हैं lशिक्षा मंत्री ने हाल ही में हाई कोर्ट द्वारा सरकारी कर्मचारियों को हटाए जाने के मामले में कहा कि 10 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को कंपनी की तरह चलाया वहीं गैर कानूनी ढंग से 2014 के चुनाव की प्रक्रिया को देखते हुए यह भर्तियां की जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया lइसके लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी उन्होंने बीएसपी  व इनैलो गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया और कहा कि इससे पहले भी बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कुलदीप बिश्नोई अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के झूठे आश्वासन दिए हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *