यूपी

मनमानी और अभद्रता पर फंसा राशन डीलर, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच

ग्राम सभा जलालपुर में कोटेदार द्वारा की गई घाटोली व खाद्यान्न लेने गए व्यक्ति के साथ अभद्रता से यस आते हुए स्वयं कोटेदार ने उसका राशन पलट कर खाली बोरी बाहर फेंक कर अपने यहां से भाग जाने के लिए कहा और कभी दोबारा यहां पर राशन लेने मत आना इन सभी तथ्यों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसकी सूचना एसडीएम पयागपुर वाह सप्लाई स्पेक्टर ओम प्रकाश के संज्ञान में थी सारी बातें जब पत्रकारों ने एसडीम पयागपुर से फोन कर कर मामले में कार्यवाही के लिए पूछा तो एसडीएम द्वारा सिर्फ एक ही जवाब कि मामले को संज्ञान लेते हुए निरीक्षक को जांच सौंपी गई है जिसमें पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच कर रिपोर्ट लगाने को कहा था अभी पूर्ति निरीक्षक द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं मिली है जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही के लिए आगे बढ़ाया जाएगा जबकि पूर्ति निरीक्षक पर बात करने के लिए कई दिन लगातार चार पांच बार फोन मिलाया गया तो द्वारा या तो फोन नहीं उठाया जाता या फिर उसे तुरंत काट दिया करते और दूसरे दिन ही पूर्ति निरीक्षक द्वारा फोन पर मामले को संगम करते हुए सौरभ पांडे द्वारा एक और फोन रिकॉर्डिंग वायरल की गई जिसमें पूर्ति निरीक्षक सौरभ पांडे को ध्यान लाने के लिए रिवर्स कर रहे थे और उसके ऊपर दबाव बनाते हुए कहा कि जाओ खाद्यान्न ले आओ पूरा खाद्यान्न मिलेगा और अगर कोई बात होगी तो हमें बताना लेकिन सौरभ पांडे द्वारा पूर्ति निरीक्षक को यह भी कहा गया कि जब कोटेदार द्वारा बड़े ही गुस्से से कहा कि हमारे यहां राशन लेने आज के बाद मत आना और इतना कहते हुए हमारी बोरी फेंक दी और डांट कर कहा हमारे यहां से तुरंत चले जाओ और दोबारा कभी मत आना तो हम कैसे जाएं उनके यहां राशन लेने के लिए लेकिन फिर इस्पेक्टर द्वारा कहा गया की अरे जाओ यार अगर कोई परेशानी होगी तो बताना इन सभी तथ्यों की जानकारी एसडीएम को भी अवगत कराया लेकिन लेकिन एसडीएम महोदय ने फोन पर कहा देखते हैं कल उन्हें बुलाते हैं ऑफिस फिर देखते हैं उसके दूसरे दिन फिर से बात होती है तो कहते हैं वही पुराना बयान की पूर्ति निरीक्षक को जाट सौंप दी गई है जांच करके पत्रावली पेश करने को कहा है इसके बाद पत्रकार द्वारा आगे की बात कही जाती तब तक एसडीएम महोदय फोन पर यह कहते हुए कि आवाज नहीं आ रही है हम अपने पर्सनल फोन से फोन कर रहे हैं लेकिन 24 घंटो तक फोन नहीं आया । जबकि इस खबर को कई दिन पहले प्रकाशित किया गया था उसका संक्षिप्त विवरण आप आगे पढ़ सकते हैं.
विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर के कोटेदार निर्मला देवी पर घटतौली व दबंगई का आरोप पहुँचकट्टा के ग्रामीण सौरभ पाण्डेय ने लगाया है एवं खुद वीडियो बनाकर वायरल भी किया । वीडियो की स्पष्ट कहानी दबंगई एवँ घटतौली सिद्ध कर रही है । उपभोक्ता सौरभ के अनुसार उसे 20 किलो के सापेक्ष 17किलो खाद्यान दिया गया और जब इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर रखकर तौलाने की बात कही तो कांटे के पास खड़ा कोटेदार का लड़का जो तौल करता है ने कार्डधारक पर गुस्सा होकर कांटा बंद कराके दुबारा न आने की बात कही।बाद में कोटेदार निर्मला देवी कांटे पर रखा खाद्यान अंदर घर में उठा ले गई और खाद्यान्न को पलट कर खाली बोरी लाकर फेंक दी ।इस बारे में जब उपजिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,पूर्ति निरीक्षक को मौके पर जाकर जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *