नई दिल्ली, एजेंसी
कोरोना संकट से जूझ रहे दुनिया भर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. रूस की कोरोना वैक्सीन का जहां उत्पादन शुरू हो गया है वहीं चीन की वैक्सीन भी फाइनल फेज में पहुंच चुकी है. इसी बीच भारतवासियों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि रूस की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत में हो सकता है. इसके लिए रूस से बात चल रही है. अगर भारत में उत्पादन होगा तो इसका उपयोग निर्यात के साथ ही घरेलू इस्तेमाल के लिए भी किया जाएगा. इससे भारत का कोरोना संकट दूर हो सकेगा. भारतीय कंपनियों ने रसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड से वैक्सीन के फेज वन और फेज 2 के क्लीनिकल ट्रायल से जुड़ी जानकारियां साझा करने को कहा है. भारतीय दूतावास ने भी इसकी पुष्टि की है. रसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के पास ही इस वैक्सीन से जुड़े सारे अधिकार हैं. रूसी सरकार से अनुमति मिलने के बाद भारत में इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
वहीं चीन की सिनोफार्म कंपनी ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन फाइनल फेज में पहुंच चुकी है. सिनोफार्म के शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रथम और मध्य चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक. अब रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए इसकी एडवांस लेवल पर टेस्टिंग की जाएगी. वहीं ब्रिटेन और अमेरिका भी वैक्सीन की रेस में काफी आगे नजर आ रहे हैं.

भारत में बन सकती है रूस की कोरोना वैक्सीन, चीनी वैक्सीन भी फाइनल फेज में, पढ़ें कोरोना वैक्सीन अपडेट




