जम्मू-कश्मीर

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, कश्मीर की वादियों में और आसान होगा रेल का सफर पढ़ें क्या-क्या हुआ बातचीत में

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

लेफ्टिनेंट गवर्नर, जम्मू एवं कश्मीर मनोज सिन्हा ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव के साथ एक मीटिंग किया | इस मीटिंग में महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे राजीव चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक, फिरोजपुर राजेश अग्रवाल, प्रिंसिपल मुख्य अभियंता आर. सी. ठाकुर, प्रिंसिपल मुख्य परिचालन प्रबंधक  राजीव सक्सेना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/सी ए. के. लाहोटी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, जम्मू रमणीक सिंह एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए |

इस मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए आने वाले सभी अधिकारियों का कोविड-19 से बचाव हेतु एंटीजन टेस्ट करवाया गया | सभी सौभाग्यशाली रहे कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात वे मीटिंग के लिए गए |

इस मीटिंग का मुख्य केंद्र-बिंदु उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक राष्ट्रीय परियोजना को समय से पूरा करने पर पुनरावलोकन किया गया | इस राष्ट्रीय परियोजना को रेल मंत्रालय एवं जम्मू एवं कश्मीर राज्य सरकार के आपसी समन्वयन से समय से पूरा किया जाएगा |

कोरोना के दौरान उत्पन्न हुए बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद फिरोजपुर मंडल जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक राष्ट्रीय परियोजना सहित अन्य सभी रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने पर जोर दे रही है । अनेक चुनौतियों के बावजूद चिनाब पुल का कार्य वर्ष 2021 में पूरा कर लिए जाने की संभावना है । उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का समस्त कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा । इस परियोजना के अंतर्गत कटड़ा और बनिहाल के बीच बनाई जा रही रेल लाइन का कार्य सबसे कठिन है, क्योंकि यह रेल लाइन हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों से होकर गुजरती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *