मुरादाबाद, एजेंसी
डांस के जरिए रोजी कमाने वाली दिल्ली की एक लड़की को रोटी की खातिर अपनी आबरू गंवानी पड़ी. जिस होटल में उसे डांस के लिए बुलाया गया था उसी होटल में उसकी अस्मत सबके सामने लूट ली गई और होटल मैनेजर समेत अन्य तमाशबीन बने रहे. मामला मुरादाबाद के होटल सिमरन का है. शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी असलम खान, होटल मालिक रामेश्वर कॉलोनी निवासी मनोज और केयर टेकर दीपक उर्फ शशि पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. असलम खान अभी भी फरार है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि राधिका नाम की एक महिला ने उसे दिल्ली से मुरादाबाद एक कार्यक्रम में डांस करने के लिए बुलाया था. डांस के बाद वह अपने कमरे में चली गई तो पीछे से आरोपी असलम भी कमरे में घुस आया. इस दौरान होटल स्वामी और केयर टेकर भी वहां आ गए. दोनों की मौजूदगी में असलम ने उसके साथ रेप किया लेकिन दोनों में से किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. इसके बाद उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मनोज और शशि को गिरफ्तार कर लिया है जबकि असलम की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

दिल्ली से प्रोग्राम के लिए बुलाई डांसर, फिर होटल मालिक और वेटर के सामने कर दिया रेप




