बरेली, एजेंसी
प्रेमी के साथ पत्नी फरार हो गई तो युवक सदमे में आ गया और उसने आत्मदाह कर लिया. बताया जाता है कि पिछले काफी समय से वह तनाव में चल रहा था. फतेहगंज पूर्वी के गांव शाहपुर बानियान निवासी सुनील राजमिस्त्री का काम करता था। उसके रिश्तेदारों ने बताया सुनील की पत्नी सोनी का मढ़ीनाथ निवासी मुकेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आठ दिन पहले वह अपने पांच साल के बेटे को लेकर प्रेमी के संग चली गई। इस बात से सुनील अवसाद में रहने लगा।
सुनील सोमवार की रात अपने कमरे में गया और रात दो बजे केरोसीन डालकर आग लगा ली। जब उसकी चीख पिता प्रेमपाल ने सुनी तो परिवार के लोग जाग गए। गंभीर हालत में सुनील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात में ही उसकी मौत हो गई। सुनील की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
महिला और प्रेमी पर लगाया जलाने का आरोप
सुबह तक सुनील के परिजन कह रहे थे कि पत्नी के जाने के बाद सुनील तनाव में रहने लगा था। उसने आग लगाकर जान देने की कोशिश की। लेकिन दोपहर में जब उनसे बात की गई तो बताया कि सुनील को उसकी पत्नी सोनी ने प्रेमी के साथ मिलकर जलाया है.