एजेंसी, लखनऊ
यूपी में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को यूपी में कुल 30500 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जो इस बार सबसे अधिक हैं. वहीं, 129 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यहां सोमवार सुबह सात बजे से अनलॉक होगा. यूपी में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने टीम-11 के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मास्क न पहनने पर सख्ती से जुर्माना लगाने के साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने को भी कहा.
रेमडेसिविर की जमाखोरी करने वाले दो जमाखोरों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यूपी में रविवार को जो नए संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अकेले लखनऊ में लगभग साढ़े पांच हज़ार संक्रमित पाए गए हैं जबकि बीस से भी अधिक लोगों की मौत लखनऊ में ही हुई है. वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 91 हजार से भी अधिक पहुंच गई है. सोमवार तक यह आंकड़ा दो लाख के पार जाने की आशंका जताई जा रही है.
