देश

एमबी इंटर कालेज में 20 निगम कर्मचारियों सहित 150 का कोरोना टेस्ट, पांच कर्मचारी निकले पॉजिटिव

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
शुक्रवार को एमबी इंटर कॉलेज में कोरोना जांच कैंप लगाया गया. इस दौरान वार्ड 23 के भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा के नेतृत्व में सफाई नायक सुनीता सिंह सहित 20 महिला-पुरुष कर्मचारियों की कोरोन जांच कराई गई. जिसमें सफाई नायक सुनीता सिंह, सफाई कर्मी, हरीश, रामनिवास, राम बहादुर तथा रजत कुल पांच कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इस संबंध में मम्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार से बात की. उन्होंने अवगत कराया कि समस्त कर्मचारियों को तत्काल दवाई उपलब्ध कराई जाएगी तथा यदि किसी कर्मचारी को तकलीफ होगी तो उसे भर्ती कराकर उसकी दवाई का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

कोरोना जांच शिविर में उपस्थित पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा, डा. मो. आरिफ व अन्य

इस अवधि में कोविड-19 एजेंटों की काउंसिलिंग करवाई जाएगी. उन्हें होम क्वारंटाइन के दौरान सतर्कता बरतने संबंधी पूरी जानकारी दी गई. मम्मा ने बताया कि सभी संक्रमित कर्मचारियों को पूरी मदद दी जाएगी. इस दौरान किसी भी कर्मचारी की तनख्वाह नहीं कटेगी और न ही छुट्टी की गिनती मानी जाएगी. नियमित रूप से पूरा सहयोग किया जाएगा. वहीं शुक्रवार को कैंप का आयोजन डा. मो. आरिफ के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कुल 150 लोगों की कोरोना जांच की गई. शुक्रवार को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नजर नहीं आई. मम्मा सुबह से लेकर शिविर समाप्त होने तक मौके पर ही डटे रहे. बाद में विधायक के भाई अनिल कुमार एडवोकेट भी पहुंचे. मौक पर वार्ड 50 के भाजपा पार्षद आरेंद्र अरोरा कुक्की, डॉ. मो. आरिफ, फार्मासिस्ट श्याम बिहारी, एलटी अनवर अंसारी, स्टाफ नर्स नैना रानी, धर्मेंद्र वैन ड्राइवर आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *