एजेंसी, नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की शर्त के साथ पंचायत चुनाव की मतगणना की इजाजत दे दी है. अब रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मतगणना टालने से प्रदेश मई के मध्य तक संभावित कोरोना के पीक से पहले इस लड़ाई में पांच लाख से ज्यादा निर्वाचित प्रतिनिधियों से वंचित रह जाएगा. राज्य चुनाव आयोग ने मतदान और काउंटिंग का डेटा कोर्ट को दिया. कोर्ट ने मतगणना स्थल के बाहर कर्फ्यू का सख्ती से पालन व कोरोना गाइडलाइन का मतगणना स्थल पर सख्ती से पालन के निर्देश दिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो. मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो और कोई विजय रैली न निकाली जाए. इसके बाद मतगणना का रास्ता साफ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दी मतगणना की इजाजत, कल ही आएंगे पंचायत चुनाव के परिणाम, इन बातों का रखना होगा ध्यान




