एजेंसी, नई दिल्ली
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का आज सुबह निधन हो गया. वह विगत बीस अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार रात से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था और आज सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
अजित सिंह के निधन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. वह लोकप्रिय किसान नेता थे और कई आंदोलनों का हिस्सा भी रहे. 86 वर्षीय चौधरी अजित सिंह बागपत से सात बार सांसद भी रहे और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी बने. चौधरी अजित सिंह का राजनीतिक सफर वर्ष 1986 में शुरू हुआ था जब अजित सिंह राज्यसभा सांसद बने थे.
Facebook Comments