यूपी

मेयर की अकूत संपत्ति की शुरू हुई जांच, महेश पांडेय की शिकायत पर ईडी ने शुरू की कार्रवाई, एडीएम को सौंपा जिम्मा, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली नगर निगम के महापौर डॉ. उमेश गौतम की अकूत संपत्ति की जांच शुरू हो गई है। भाजपा नेता महेश पांडेय की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा बरेली के अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) को सौंपा गया है। एडीएम सिटी कार्यालय की ओर से जारी किए गए एक पत्र में इसकी पुष्टि की गई है। यह पत्र विगत 28 जनवरी को भेजा गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) की ओर से भेजे गए पत्रांक संख्या 2- / एसटी-2025 में कहा गया है-
‘श्री महेश पाण्डे निवासी खजाना कोठी, फूलबाग, थाना किला जिला बरेली। आप द्वारा दिनांक 15.12.2024 को निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को सम्बोधित इस आशय का शिकायती पत्र दिया गया है कि उमेश गौतम पुत्र श्री केके गौतम निवासी सिविल लाइन्स बड़े डाकखाने के सामने, बरेली द्वारा अपने पद एवं अधिकारों का दुरुपयोग कर तथा नगर निगम की व अन्य सरकारी सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द कर एकत्र की गई अकूत सम्पत्ति की जांच एवं उमेश गौतम द्वारा नगर निगम बरेली के महापौर पद पर निर्वाचित होने के बाद इनके द्वारा सरकारी धन की बन्दरबांट करके कई सौ करोड़ रुपए की सम्पत्ति एकत्र की है, जोकि आय के स्रोतों से कई सौ गुना अधिक है, के प्रकरण की जांच किए जाने हेतु कहा गया है। उक्त शिकायत की जांच जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 09.01.2025 के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है। अतः उक्त के संबंध में आपको सूचित किया जाता है कि आप पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर अपना पक्ष साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें।
-(सौरभ दुवे) अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) बरेली।

प्रभारी निरीक्षक थाना किला जिला बरेली को पत्र की दो प्रतियां इस आशय से प्रेषित की गई हैं कि विशेष वाहक भेजकर एक प्रति उपरोक्त पर नियमानुसार तामीला कराकर, तामीला प्रति शीघ्र वापस भेजें।
बता दें कि महेश पांडेय ने ईडी को दी गई शिकायत में मेयर उमेश गौतम की इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, नोएडा और बरेली में विभिन्न जगहों पर खरीदी गई चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा दिया गया था। महेश पांडेय किस दिन एडीएम को दस्तावेज सौंपेंगे यह अभी निर्धारित नहीं है। बताया जाता है कि उन्होंने जल्द ही दस्तावेज सौंपने की बात कही है। ऐसे में उमेश गौतम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *