एके सिंह, लखनऊ
तीन दिन पहले थाईलैंड से लखनऊ आई एक कॉल गर्ल की शनिवार को मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. लड़की के परिजनों ने भारत में ही उसका अंतिम संस्कार करवाने की अपील की है.
पुलिस के मुताबिक थाईलैंड की रहने वाली एक लड़की लगभग पांच दिन पहले दिल्ली आई थी. इसके बाद वह गाइड के माध्यम से लखनऊ पहुंची. दो दिन पहले उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. लड़की को कोरोना हुआ था या नहीं इसका पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि मरने वाली लड़की एक कॉल गर्ल थी. लखनऊ के एक व्यापारी के बेटे ने उसे यहां बुलाया था. पुलिस को आशंका है कि कोई अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट राजधानी में सक्रिय है जो विदेशों से लड़कियां बुलाकर यहां सप्लाई करता है. संभवत: यह काल गर्ल भी उस रैकेट का हिस्सा थी. पुलिस ने जब लड़की के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी तो परिजनों ने भारत में ही उसका अंतिम संस्कार करवाने को कहा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. व्यापारी के बेटे से भी पूछताछ की जा रही है.

थाईलैंड से आई थी कॉल गर्ल, दो दिन बाद हो गई मौत, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट की जांच में जुटी पुलिस




