यूपी

हवा-हवाई साबित हुआ मुख्यमंत्री का दौरा, न कोविड अस्पतालों की हालत देखी न स्व. विधायक केसर सिंह के घर शोक जताया : शमीम खाँ सुल्तानी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे को हवा हवाई करार दिया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठकर पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कोई कमी न बताने वाले मुख्यमंत्री का वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं क्योंकि मुख्यमंत्री अधिकारियों द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ही निरीक्षण करने गए. जो अधिकारी दिखाना चाहते थे या जो मुख्यमंत्री देखना चाहते थे वही उन्होंने देखा जबकि वास्तविक निरीक्षण करने के लिए उन्हें जिन अस्पतालों में कोरोना का इलाज किया जा रहा है (चाहे वह 300 बेड का सरकारी अस्पताल हो अथवा प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर बनाए गए प्राइवेट अस्पताल) वहां जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर वास्तविक स्थिति जाननी चाहिए थी. मुख्यमंत्री ने खानापूर्ति कर केवल अधिकारियों व अपने पार्टी के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर बरेली दौरे के नाम पर कोरोना महामारी में शासन और प्रशासन की अव्यवस्थाओं के कारण रोज दम तोड़ रही आम जनता के साथ मजाक किया है, उन्हें धोखा देने का काम किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता का दुख दर्द न जानने वाले मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से निधन होने वाले अपनी पार्टी के विधायक स्व. केसर सिंह गंगवार के घर शोक संवेदना भी व्यक्त न करके यह प्रदर्शित कर दिया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो गई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *