एजेंसी, बहराइच
अवैध संबंधों के शक ने एक महिला की जान ले ली. उसके पति ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है. पुलिस हत्या के विभिन्न पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी को किस व्यक्ति के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था.
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव के राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी रीता (32) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश करने पर उसने अपने भाई पर भी चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल भाई का नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मामले की जांच अभी जारी है.
Facebook Comments