देश

बिहारीपुर में संजीव अग्रवाल का जोरदार स्‍वागत, स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से लादा, छत पर खड़ी महिलाओं और युवाओं ने बरसाए फूल

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
125 कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी संजीव अग्रवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बिहारीपुर करोलान, बिहारीपुर खत्रियान और आसपास के इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व उप सभापति अतुल कपूर, पार्षद मुकेश मेहरोत्रा, पार्षद राजकुमार, मनोज मेहरा, दीपू कश्‍यप, राजीव कश्‍यप, सुनील सिंह, सूर्यप्रकाश और अन्‍य लोगों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया।

इस दौरान संजीव अग्रवाल ने जनता से भाजपा को वोट देकर एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज को खत्‍म करके शंति और अमन कायम किया है।

अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू करने का काम किया है। गरीबों को मुफ्त राशन, घर-घर बिजली, सड़कें, रोजगार आदि देने का काम किया है। बरेली को एयरपोर्ट की सौगात, चौपुला पुल, सेटेलाइट पुल जैसे बड़े प्रोजेक्‍ट भाजपा सरकार की ही देन है। स्‍मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपये बरेली शहर की तस्‍वीर बदलने का काम चल रहा है। भाजपा सरकार ने विकास के नए अयाम गढ़े हैं और आगे भी विकास का सफर इसी तरह जारी रहेगा। इसलिए गुंडों और माफियाओं को न चुनकर भाजपा सरकार को चुनें। आप सभी का एक-एक वोट कीमती है। इसे बेकार न जाने दें।
पूर्व उपसभापति अतुल कपूर और पार्षद मुकेश मेहरोत्रा ने वार्ड वासियों का शुक्रिया अदा किया। कड़ाके की ठंड में भी जनसंपर्क अभियान तेजी से चलता रहा।

पार्षदगणों ने घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए जनता को सरकार की उपलब्धियों वाले पंफलेट भी वितरित किए। इस दौरान लोगों ने भी उन्‍हें अपार समर्थन दिया। वार्ड की जनता ने संजीव अग्रवाल पर छत से ही जमकर फूल बरसाए। इस स्वागत को देख संजीव अग्रवाल काफी गदगद नजर आए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *