देश

अंतरराष्ट्रीय गायक पंकज जेसवानी रिकॉर्ड करेंगे पम्मा पर गीत 

Share now

अंतरराष्ट्रीय गायक लेखक और संगीतकार पंकज जसवानी ने एंग्री मैन का खिताब पा चुके व नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की कार्यशैली और सेवाओं को देखते हुए एक गीत बनाने का विचार किया है ।

*पंकज जेसवानी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में कई बार पुरस्कृत हुए हैं एवं अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं ,* जिन्होंने देश की भूतपूर्व *प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ,* भूतपूर्व *प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी* , *शरद पवार जी* एवं कई समाज सेवकों पर सफल गीत बनाए , लिखे एवं रिकॉर्ड किए जो काफी प्रचलित रहे ।
हाल ही में *कोरोना* पर उनके कुछ गीत काफी प्रचलित व लाभप्रद रहे ।
*राम मंदिर निर्माण* पर भी पंकज जेसवानी जी द्वारा लिखे एवं गाए हुए गीत काफी सराहे गए ।
अब पंकज जसवानी ने समाजसेवी परमजीत सिंह पम्मा पर एक गीत बनाने का निर्णय लिया है जो जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा वह रिलीज होगा जिससे जनता को परमजीत सिंह पम्मा की कार्यशैली और उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी ।
पंकज जेसवानी ने बताया कि वह परमजीत सिंह पम्मा के साथ कई कार्यक्रम में शामिल रहे और उन्हें कई वर्षों से जानते हैं एवं उनके निष्काम सेवा भाव से बहुत प्रभावित हैं इसीलिए वह चाहते हैं कि अब एक गीत पम्मा जी पर बनाया जाए ।
हम उम्मीद करते हैं एवं आशा करते हैं कि यह गीत जल्दी रिलीज होगा और जनता के सामने आए ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *