मुंबई। हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रहे रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या एक बार फिर मां बन गई हैं. उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। रविवार रात उन्होंने अपनी खुशी का इजहार इंस्टाग्राम पर किया। उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम वीर रखा है। उन्होंने अपनी गर्भावस्था की पूरी यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया है. ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ईश्वर की कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनंगमुडी का 11 सितंबर 2022 को स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। बता दें कि व्यवसायी विशगन के साथ सौंदर्या ने दूसरी शादी की थी. विशगन से यह उनकी पहली संतान है. उनका पहला बेटा पहले पति अश्विन रामकुमार से हुआ था। सौंदर्या को अभिषेक बच्चन सहित कई अभिनेताओं ने बधाई दी है.

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या फिर बनी मां




