देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रान्तीय कार्यकारिणी को संघ के ही एक सदस्य गिरीश पनेरू ने हाईकोर्ट के वकील संजय भट्ट द्वारा लीगल नोटिस दिया है। जिसमें रा शि सं उत्तराखंड के अधिवेशन जो कि विगत पांच वर्षों से नहीं हुआ जबकि कार्यकाल दो वर्ष का है।साथी ही विगत 5 वर्ष की सदस्यता का विवरण भी मांगा है। श्री पनेरु का कहना है कि अनाधिकृत रूप से प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिनिधियों के कारण विद्यार्थी और शिक्षकों के हित प्रभावित हो रहे हैं और दबाव समूह अपना कार्य करने में असमर्थ प्रतीत हो रहा है।

राजकीय शिक्षक संघ को शिक्षक गिरीश पनेरू ने दिया नोटिस




