नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि यदि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करती है तो अगले तीन से चार दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप नेता ने हताशा के कारण यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक उनके इस दावे का सवाल है कि ऐसा ‘आप’-कांग्रेस गठबंधन के कारण होने जा रहा है, तो मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा को इस गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है और हम दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं।” आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) शनिवार या सोमवार को केजरीवाल को नोटिस जारी करने वाला है। उन्होंने दावा किया, ‘‘जब से ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा अंतिम चरण में पहुंचने की खबरें आ रही हैं, बुधवार शाम से ही ‘आप’ नेताओं को संदेश मिल रहे हैं कि यदि ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता किया तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि संदेशवाहकों द्वारा यह बताया गया कि शनिवार या सोमवार को मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा और फिर अगले एक से दो दिन में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संदेशवाहकों द्वारा यह भी बताया गया कि केजरीवाल को जेल से बाहर रखने का एकमात्र तरीका ‘आप’ द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को छोड़ना है। आतिशी ने कहा, ‘‘मैं भाजपा को बताना चाहती हूं कि यह लोकतंत्र है और दलों को गठबंधन करने का अधिकार है तथा अगर आपको (भाजपा) लगता है कि आप गिरफ्तारी की ऐसी धमकियों से केजरीवाल और ‘आप’ को डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेता इस संबंध में एक-दो दिन में आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकते हैं। आतिशी ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनप्रतिनिधि हैं और सुबह की सैर पर जाते समय या घर या कार्यालय में लोगों से मिलते वक्त हम अपने साथ रिकॉर्डर नहीं रखते हैं, ताकि भाजपा के किसी व्यक्ति द्वारा कही गई कोई भी बात रिकॉर्ड की जा सके।” इस बीच, भाजपा नेता सचदेवा ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं यह उन पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ और कांग्रेस दोनों दिल्ली में इस बात को लेकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में उनमें से कौन सबसे ज्यादा सीट हारेगा।
Related Articles
अपोलो अस्पताल की डॉक्टर निकाल लेती थी मरीजों की किडनी, फिर देश-विदेश में करती थी सौदा, 6 साथियों के साथ पकड़ी गई, पढ़ें इंटरनेशनल किडनी रैकेट की पूरी कहानी…
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली बांग्लादेश और दिल्ली-एनसीआर में कथित तौर पर किडनी (गुर्दा) प्रतिरोपण गिरोह चलाने के मामले में दिल्ली की 50 वर्षीय एक महिला चिकित्सक सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा एक गुप्त सूचना […]
राष्ट्रपति भवन के सर्वेंट क्वार्टर में लाश मिलने से सनसनी
Share nowनई दिल्ली| राष्ट्रपति भवन किस सर्वेंट क्वार्टर में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई| स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी| मरने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति भवन का कर्मचारी बताया जा रहा है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के एक सर्वेंट […]
मानव संबंधों के लिए भारतीय परिषद ने विश्व मृदा दिवस पर किया कार्यक्रम
Share nowनई दिल्ली (प्रेस विज्ञप्ति) मानव संबंधों के लिए भारतीय परिषद ने विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम किया. जिसके मुख्य अतिथि पनामा के राजदूत महामहिम रिकार्डो थे। स्विट्जरलैंड, रूस और बुल्गारिया के राजनयिकों ने भी इस अवसर को प्राप्त किया। श्री के एल मल्होत्रा, महासचिव ने अपने उद्घाटन भाषण में दिन के महत्व को बताया। संदीप […]