दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करके अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय कुमार सेन (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 26 जून को पीड़तिा के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि घर में सो रही उनकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी ने डरा धमका करके जबरन दुष्कर्म किया और फोटो एवं वीडियो वायरल कर दिए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अजय कुमार फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस दल ने जांच के बाद उसका पता लगाकर उसे दबोच लिया।
उधर, एक अन्य मामले में राजस्थान में बारां के विशिष्ट न्यायालय लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण क्रम-1 ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश हनुमान प्रसाद ने आरोपी श्याम जाटव को किशोरी से दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए उस पर 35 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। उन्होंने पीड़िता के स्वयं पक्षद्रोही होने पर प्रतिकर राशि दिलाए जाने की अनुशंषा नहीं की है। मामले के अनुसार मई 2019 में श्याम जाटव किशोरी को भगाकर ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
Facebook Comments