देश

आईएमए की नई टीम निर्वाचित, डॉ विनोद पागरानी ने दी बधाई, पढ़ें किसे मिला कौन सा पद?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

आईएमए की नई टीम निर्वाचित हो गई है। इस अवसर पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विनोद पागरानी ने डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव को आईएमए अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर  बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने डॉ रतन पाल गंगवार को सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर, डॉ डीपी गंगवार को उपाध्यक्ष पद पर जीतने की बहुत शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ गौरव गर्ग को लगातार तीसरी बार आईएमए की सेवा का मौका मिला है और इस बार वह उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वहीं, डॉ शिवम कमथान को कोषाध्यक्ष चुना गया है।  डॉक्टर दुष्यंत को हॉस्पिटल एडवाइजरी कमेटी, डॉ आशु हिरानी को सर्वाधिक मतों से एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर चुना गया है। डॉ. पागरानी ने सभी एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर्स को आईएमए की एग्जीक्यूटिव कमिटी, व स्टेट कॉउन्सिल में निर्वाचित होने पर बहुत शुभकामनाएं दी हैं।

पागरानी ने कहा, ‘जो मेंबर्स इस बार निर्वाचित नहीं हो पाए, जैसे- डॉक्टर हिरानी, डॉ हिमांशु, डॉक्टर निकुंज, डॉ वीवी सिंह, डॉ अंशु अग्रवाल व अन्य सभी मेंबर्स के जज्बे को भी प्रणाम साधुवाद, आशा है की आने वाले अध्यक्ष डॉक्टर आरके सिंह नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, और आईएमए में काम करने के इच्छुक सभी मेंबर्स को समायोजित कर विकास की गति पर पथ प्रदर्शित करेंगे।

पूरी चुनाव कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल, बाय लॉज़ चेयरमैन डॉ रवि मेहरा, डॉ प्रमेंद्र महेश्वरी, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ विमल भारद्वाज, आईएमए के सभी मेंबर्स को पिछले कई वर्षों की तरह, भारी संख्या में लगभग 86% मतदान करने के लिए बहुत शुभकामनाएं बधाई। आईएमए के सभी स्टाफ का भी बहुत धन्यवाद। चुनाव को सफल बनाने में डॉ विनोद पागरानी पूर्व अध्यक्ष व चुनाव समिति सदस्य का अहम योगदान रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *