Pooja samant, Mumbai
संगीत जगत की महान हस्ती डॉ पंडित आसकरण शर्मा के नाम पर अब मुम्बई में एक रोड का नाम रखा गया है। अंधेरी वेस्ट लिंक रोड पर कुबेर कॉम्प्लेक्स लेन का नाम अब संगीत रत्न डॉ पंडित आसकरण शर्मा मार्ग हो गया है। इस नामकरण के अवसर पर मुख्य अतिथि वर्सोवा एसेम्बली की एमएलए भारती लाव्हेकर और बॉलीवुड के मशहूर ऎक्टर अन्नू कपूर थे। इस गौरवपूर्ण लम्हे में पंडित जी के पुत्र आनंद शर्मा, शत्रुघन सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, दुर्गा जसराज सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियां भी मौजूद थीं।
पंडित आसकरण शर्मा म्युज़िक में पीएचडी थे, साथ ही ऑल इंडिया रेडियो के वह हेड रह चुके थे। उन्होंने काफी सिंधी गीत भी कम्पोज़ किए।
नगरसेवक योगीराज दाभाडकर सहित कई म्यूजिशियन भी यहां उपस्थित थे जिनमें नयन घोष, निलाद्री कुमार, शारंग देव, रतन मोहन शर्मा, घनश्याम वासवानी, राम शंकर, शम्पा पकराषि, शैल हडा, साबिर खान, सुगंधा दाते इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है।
अन्नू कपूर ने कहा कि आज हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के महान संगीत आचार्य डॉ पंडित आसकरण शर्मा के नाम पर इस रास्ते का नाम रखा गया है। उन्हें मैं वर्षो से व्यक्तिगत रूप से जानता था। इसका उद्घाटन हम सब की प्रिय एमएलए भारती लाव्हेकर ने किया जिनपर जनता को पूरा भरोसा है। डॉ पंडित आसकरण शर्मा महान संगीतकार, विद्वान थे, उन्हें संगीत, साहित्य, दर्शन और कला की बेपनाह समझ थी। मैं आभारी हूं एमएलए भारती लव्हेकर का जिनके करकमलों से यह सौभाग्यशाली कार्य सम्पन्न हुआ।
एमएलए भारती लाव्हेकर ने कहा कि डॉ पंडित आसकरण शर्मा के नाम पर इस रास्ते का नामकरण हुआ है जो हम सब के लिए खुशी और गर्व की बात है। मुझे बेहद प्रसन्नता होती है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में ऐसी ऐसी महान हस्तियां रहती हैं। ऐसे लोगों के लिए कुछ सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।





