यूपी

इनसे सीखें : भाजपा सह कार्यालय मंत्री अजय चौहान ने बताई मरीज की बेबसी तो डॉ. अनीस बेग ने माफ कर दिए अस्पताल के बिल के एक लाख बीस हजार रुपए, पढ़ें इंसानियत की अनकही दास्तान

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
डॉक्टरों को धरती के भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया जाता है। आज के इस पूंजीवादी दौर में भी कुछ डॉक्टर ऐसे हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं बरेली के मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर कम ओनर और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अनीस बेग। जिन्होंने एक बेबस महिला के अस्पताल के बिल के एक लाख बीस हजार रुपए माफ कर दिए और यह सब संभव हो पाया बरेली महानगर भाजपा के सह कार्यालय मंत्री अजय चौहान की वजह से। अजय चौहान ने जब अनीस बेग को बेबस मरीज की बदहाल आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो अनीस बेग ने तुरंत अस्पताल के बिल के एक लाख बीस हजार रुपए माफ कर मानवता की मिसाल पेश की। सराहनीय पहलू यह है कि अनीस बेग ने अपनी इस मानवता का कहीं कोई जिक्र तक नहीं किया। उस दौर में जब लोग डेढ़-दो सौ रुपए का कंबल बांटते वक्त भी फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वाहवाही लूटना नहीं भूलते हैं, अनीस बेग ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे एक बेबस जरूरतमंद की मुफलिसी का तमाशा बन जाए।
मामले का खुलासा तब हुआ जब भाजपा के सह कार्यालय मंत्री और पूर्व पार्षद अजय चौहान ने इंडिया टाइम 24 को वरिष्ठ सपा नेता और जाने-माने चाइल्ड स्पेशियलिस्ट डॉक्टर अनीस बेग से अपनी मुलाकात की वजह बताई।
अजय चौहान ने बताया कि उनके वार्ड की एक महिला घर-घर जाकर काम करके अपना भरण -पोषण करती है। लगभग एक माह पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। महिला को अनीस बेग के मालियों वाली पुलिया के पास स्थित मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज कराया गया लेकिन गरीब महिला के पास इलाज के पैसे नहीं थे। इस पर अजय चौहान ने चंदा इकट्ठा कर उसकी मदद की। लेकिन चंदे से इतने पैसे इकट्ठा नहीं हो सके कि अस्पताल का पूरा बिल अदा किया जा सके। इसके बाद अजय चौहान ने डॉक्टर अनीस बेग को पूरी स्थिति बताई और बिल माफ करने का अनुरोध किया। अनीस बेग को जब महिला मरीज की बेबसी का पता चला तो उन्होंने अस्पताल के बिल के एक लाख बीस हजार रुपए माफ कर दिए।
इस संबंध में जब अनीस बेग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बात लगभग एक माह पुरानी है। महिला मरीज सीरियस हेड इंजुरी से पीड़ित थी। उसका पूरा इलाज किया गया। 25 अक्टूबर को उसे डिस्चार्ज किया जाना था। भाजपा नेता अजय चौहान ने मुझे उस मरीज की गरीबी और तंगहाली के बारे में बताया और उसका बिल माफ करने का अनुरोध किया। इस पर मैंने बिल माफ कर दिया।
बता दें कि अनीस बेग पहले भी कई बेबस गरीब मरीजों की मदद करते रहे हैं और कभी किसी मरीज की पहचान उजागर कर वाहवाही लूटने की कोई कोशिश नहीं की। निश्चित तौर पर डॉक्टर अनीस बेग और अजय चौहान जैसे नेता जनता के लिए एक मिसाल हैं। बदनाम होती आज के दौर की सियासत और सियासतदानों के लिए इनके काम प्रेरणास्रोत के रूप में याद किए जाएंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *