नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, किसानों के मसीहा, धरती पुत्र तथा ” नेता जी ” के नाम से विख्यात श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती आज बरेली सपा कार्यालय पर मनाई गई।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी, रक्तदान शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने की, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव वीर पाल सिंह यादव मौजूद रहे व कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेता जी के चित्र पर पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
वहीं पार्टी के महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, सुरेश गंगवार ,अनिल गंगवार, युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, छात्र सभा के अविनाश मिश्रा, विशाल कश्यप, रामवीर दिवाकर, रेहान अंसारी, सुनील सागर समेत अन्य पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेता जी के साथ बिताए अपने 42 वर्ष के राजनैतिक जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि नेताजी का असीम प्यार और मार्गदर्शन मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचा दिया था लेकिन हम भी नेताजी के प्रति पूरी निष्ठा के साथ डटे रहे। उन्होंने कहा कि नेताजी ने सदैव अंतिम पड़ाव पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। नेताजी कहते थे रिश्वत लेना ही भ्रष्टाचार नहीं होत, किसी से किया वायदा न निभाना भी भ्रष्टाचार होता है।
उन्होंने कहा कि नेताजी ज़ब मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने सबसे ऊपर संविधान को रखा, किसानों के लिए जहाँ उनकी सरकार में संचाई मुफ्त होती थी तो व्यापारियों को चुंगी से आज़ादी दिलाई। रक्षा मंत्री बने तो पहली बार देश की सीमाओं पर सड़कें तो बनी ही थीं, देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के शव ससम्मान उनके घर तक भिजवाने का आदेश उन्होंने दिया, वरना पहले केवल शहीद जवान से जुड़ी कुछ चीजें ही उसके घर पहुंचतीं थीं।
महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने इस मौके पर नेता जी को याद करते हुए कहा कि नेता जी सदैव संगठन और कार्यकर्ता को अहमियत देत थे। वे साधारण से साधारण कार्यकर्ता से बड़ी मोहब्बत से मिलकर उसकी हौसला अफजाई करते थे। सही काम पर भरी मीटिंग में जहां तारीफ़ कर उसमें ऊर्जा का संचार करते तो वहीं गलत काम पर तुरंत ही नसीहत भी दे देते थे। आपने समाज के हर वर्ग के लिए काम किये, किसानों, नौजवानों, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक उनके एजेंडे में हमेशा सबसे ऊपर रहें वहीं देश की सीमाओं और जवानों की सदैव उन्होंने चिंता की। उन्होंने हाल में मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा दो महिलाओं पर रिवॉल्वर तानने की घटना की निंदा की और महिलाओं की बहादुरी की सराहना की। देर शाम महानगर अध्यक्ष ने कुष्ठ आश्रम जाकर लगभग 75 जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया।

वहीं, डॉक्टर अनीस बेग ने कहा कि नेताजी के सपनों की बदौलत ही आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकी है। नेताजी के सपनों को आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा कर रहे हैं। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें युगों-युगों तक याद किया जाएगा।







