यूपी

नेताजी ने किया था बेग हॉस्पिटल का उद्घाटन, जयंती समारोह में भावुक हुए डॉ. अनीस बेग, पुराने दिनों में नेताजी के साथ बिताए पलों को किया याद, पढ़ें क्या भूमिका रही थी स्व. मुलायम सिंह की अनीस बेग के करियर में?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव यूं ही ‘धरतीपुत्र’ नहीं कहे जाते थे। उनके जीवन से जुड़े न जाने कितने ऐसे किस्से आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं जो वक्त-बेवक्त पलकों को भिगो देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा बरेली के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ और समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग से भी जुड़ा है जिसे याद करके वो अक्सर भावुक हो जाते हैं और शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। मौका था समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित स्व. मुलायम सिंह यादव के जयंती समारोह का। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव थे। जब पुराने दिग्गजों के बीच डॉक्टर अनीस बेग के संबोधन की बारी आई तो वो पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए। बात उन दिनों की है जब डॉक्टर अनीस बेग अपने जीवन के पहले उस बेग हॉस्पिटल की शुरुआत करने जा रहे थे जिसने डॉ. बेग को सफलता के शिखर तक पहुंचाया था। बेग हॉस्पिटल के उद्घाटन से जुड़ा एक किस्सा बयां करते हुए डॉ. अनीस बेग ने कहा, ‘एमबीबीएस करने के बाद जब मैं चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा, मैंने बरेली में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत की उस दिन से हम नेताजी को नहीं भूल सकते। बेग हॉस्पिटल की ओपनिंग जिस तरह हुई थी, बेग हॉस्पिटल बरेली ही नहीं पूरे रूहेलखंड में छाया हुआ था। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा माननीय वीरपाल सिंह यादव जी का कि वो माननीय नेताजी को लेकर आए और बेग हॉस्पिटल की ओपनिंग उनके हाथों से करवाई।’ बता दें कि जब बेग हॉस्पिटल की ओपनिंग हुई थी उस वक्त वीरपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के बरेली जिला अध्यक्ष थे और उनकी गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में होती थी। शुक्रवार को इत्तेफाक ही था कि नेताजी की जयंती पर आयोजित समारोह में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते डॉक्टर अनीस बेग।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. अनीस बेग आगे कहते हैं, ‘नेताजी अपने छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं का भी सम्मान करते थे। वो यहां के मुख्यमंत्री रहे, केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे और अपने स्वभाव के चलते धरतीपुत्र कहलाए। उन्होंने जो सपने देखे थे, उन्हीं सपनों को पूरा किया है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने। उन्हीं सपनों की वजह से समाजवादी पार्टी आज देश की थर्ड लार्जेस्ट (तीसरी सबसे बड़ी) पार्टी है। आप सभी ने देखा कि जिस तरह से इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रदर्शन किया, वह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी और 2027 में भी समाजवादी पार्टी की लहर होगी।’


जयंती समारोह के दौरान पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ सहित विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान लोगों से रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए डॉ. अनीस बेग ने बताया कि एक डोनर ब्लड से एक यूनिट ब्लड, एक यूनिट प्लेटलेट और एक यूनिट फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी यानि ताजा जमा प्लाज्मा) बनता है। इस तरह से एक डोनर तीन लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्लेटलेट्स रक्त को जमने में मदद करते हैं। यदि किसी व्यक्ति को चोट लग जाए और रक्तस्राव होने लगे, तो प्लेटलेट्स की कमी से जान जोखिम में पड़ सकती है। प्लेटलेट्स का संचार करने से ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकती है। वहीं, प्लाज्मा रक्त का तरल भाग है जिसमें प्रोटीन, एंटीबॉडीज और अन्य महत्वपूर्ण पदार्थ होते हैं। प्लाज्मा की कमी से जान जोखिम में पड़ सकती है। इसके अलावा रेड ब्लड सेल्स यानि आरबीसी ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। यदि किसी व्यक्ति को रक्ताल्पता हो या आरबीसी की कमी हो, तो जान जोखिम में पड़ सकती है। आरबीसी का संचार करने से ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकती है जिन्हें गंभीर रक्तस्राव या रक्ताल्पता होती है। अत: प्रत्येक व्यक्ति को यह सोचकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए कि उसके रक्तदान से एक नहीं बल्कि तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
इससे पूर्व डॉ. अनीस बेग ने नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन सहित कई पार्टी नेता विशेष रूप से उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *