नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव यूं ही ‘धरतीपुत्र’ नहीं कहे जाते थे। उनके जीवन से जुड़े न जाने कितने ऐसे किस्से आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं जो वक्त-बेवक्त पलकों को भिगो देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा बरेली के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ और समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग से भी जुड़ा है जिसे याद करके वो अक्सर भावुक हो जाते हैं और शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। मौका था समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित स्व. मुलायम सिंह यादव के जयंती समारोह का। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव थे। जब पुराने दिग्गजों के बीच डॉक्टर अनीस बेग के संबोधन की बारी आई तो वो पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए। बात उन दिनों की है जब डॉक्टर अनीस बेग अपने जीवन के पहले उस बेग हॉस्पिटल की शुरुआत करने जा रहे थे जिसने डॉ. बेग को सफलता के शिखर तक पहुंचाया था। बेग हॉस्पिटल के उद्घाटन से जुड़ा एक किस्सा बयां करते हुए डॉ. अनीस बेग ने कहा, ‘एमबीबीएस करने के बाद जब मैं चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा, मैंने बरेली में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत की उस दिन से हम नेताजी को नहीं भूल सकते। बेग हॉस्पिटल की ओपनिंग जिस तरह हुई थी, बेग हॉस्पिटल बरेली ही नहीं पूरे रूहेलखंड में छाया हुआ था। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा माननीय वीरपाल सिंह यादव जी का कि वो माननीय नेताजी को लेकर आए और बेग हॉस्पिटल की ओपनिंग उनके हाथों से करवाई।’ बता दें कि जब बेग हॉस्पिटल की ओपनिंग हुई थी उस वक्त वीरपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के बरेली जिला अध्यक्ष थे और उनकी गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में होती थी। शुक्रवार को इत्तेफाक ही था कि नेताजी की जयंती पर आयोजित समारोह में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
