पंजाब

बीबी जागीर कौर को अपशब्द कहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष धामी को सजा, जूठे बर्तन धोने होंगे, जूते साफ करने होंगे, पढ़ें और क्या-क्या करना होगा?

Share now

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पहली महिला अध्यक्ष रही महिला बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिबानों द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में, एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक दंड भुगतने का निर्देश दिया गया है। यह सजा सिंह साहिबानों के समक्ष लाए गए एक मामले के बाद दी गई है, जिसमें श्री धामी पर पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और प्रमुख सिख नेता बीबी जागीर कौर के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। ‘पंज प्यारे’ की ओर से बुधवार को श्री धामी को धार्मिक दंड की सजा सुनाई गई है। वह रोजाना एक घंटे तक बर्तन साफ करेंगे और जोड़े (जूते) की सफाई करेंगे। सजा का एलान होने के तुरंत बाद श्री धामी मंजी साहिब दीवान हॉल के पास एक जोड़े के घर में सेवा कर रहे हैं। सजा अनुसार सेवा के दौरान वह जपुजी साहिब का पाठ भी करेंगे। इसके पश्चात उन्हे पांच सौ की ‘देग’ करवा कर अरदास करवाने के आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीबी जागीर कौर को अपशब्द बोलने के मामले में श्री धामी को पंजाब महिला आयोग ने भी नोटिस भेज का स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। इसके अतिरिक्त उन्हे एसजीपीसी अध्यक्ष पद से भी हटाने की सिफारिश भी की थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *