यूपी

अखिलेश यादव ने चादर के साथ भेजी मुबारकबाद, सदरुल उलमा मुफ्ती तहसीन रजा खां साहब के 18वें उर्स पर चादरपोशी करने पहुंचे समाजवादी, शमीम खां सुल्तानी, शिवचरन कश्यप और डॉ. अनीस बेग सहित कई नेताओं ने की चादरपोशी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
सदरुल उलमा मुफ्ती तहसीन रजा खां साहब के 18वें उर्स के मौके पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दरगाह ए तहसीनी पहुंचा। इस मंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने किया। उनके साथ सपा नेता डॉक्टर अनीस बेग भी थे। डॉ. अनीस बेग ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उर्स-ए-तहसीनी के मौके पर मोहब्बत के पैगाम के साथ दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजी है। चादरपोशी के लिए हमारा पार्टी का प्रतिनिधिमंडल यहां पर आया है और चादरपोशी की है। मैं आला हजरत परिवार को और हिन्दुस्तान के लोगों को अपनी ओर से और समाजवादी पार्टी की ओर से उर्स-ए-तहसीनी की मुबारकबाद देता हूं।


पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की ओर से चादर और मुबारकबाद का संदेशा लेकर आए इस प्रतिनिधि मंडल ने दरगाह शरीफ पर चादर पोशी की और देश में अमन-चैन, अखिलेश यादव की बेहतर मुस्तकबिल और तरक्की की दुआएं मांगीं।


इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रमुख लोगों में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, डॉ. अनीस बेग, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, वरिष्ठ सपाई सरफराज वली खां, सैफ वली खां, पार्षद मो. आरिफ कुरैशी, पार्षद सनी मिर्जा, महानगर सचिव मो. वसीम, नाजिम कुरैशी, जिला सचिव परवेज यार खान, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, मजदूर सभा महानगर अध्यक्ष अशफाक चौधरी, जितेंद्र मुंडे, राम सेवक प्रजापति, अनूप सागर, शिवम प्रजापति, आशू खान, संजीव कश्यप, रेहान अंसारी, संदीप मौर्य, आफताब आलम, प्रमोद अग्रवाल, पंडित दीपक शर्मा महानगर महासचिव सपा बरेली आदि शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *