नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली में समाजवादी पार्टी की चुनावी मुहिम को धार देने और पीडीए कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी वीरवार को बरेली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे डॉक्टर अनीस बेग की ओर से शहर के मशहूर होटल रमाडा में एक भव्य स्वागत समारोह और चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने एवं सपा सुप्रीमो की पीडीए की मुहिम को धार देने पर मंथन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा होटल समाजवादियों से खचाखच भर गया। एक आम पार्टी कार्यकर्ता से लेकर विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष सहित पार्टी के महानगर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी भी शामिल हुए। भीड़ इतनी थी कि सड़कों तक समाजवादी झंडे नजर आ रहे थे। इस बैठक में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समुदायों को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई। पूर्व मंत्री सलीम शेरवानी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर पर मजबूत बनना है और पार्टी का परचम लहराना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर काम करना होगा और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।