दमदार भी हैं, दावेदार भी, सपा के शहर विधानसभा प्रभारी निर्मोज यादव ने बढ़ाया हसीब खान का मान, घर जाकर की विधानसभा सीट की समीक्षा बैठक, सेक्टर और जोन प्रभारी भी जुटे, जानिये क्या-क्या हुआ सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हसीब खान के घर पर?
नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के शहर विधानसभा प्रभारी निर्मोज यादव सोमवार को बरेली महानगर के दौरे पर थे। महानगर में यह उनका दूसरा दौरा था। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय से बाहर निकलकर शहर विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक की। इस बार की बैठक के लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और इसी सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हसीब खान के आवास को चुना। निर्मोज यादव दोपहर लगभग एक बजे मिनी बायपास के पास रहपुरा चौधरी स्थित हसीब खान के घर पहुंचे। यहां पहुंचने पर सबसे पहले हसीब खान ने अपने समर्थकों के साथ फूलमालाओं से निर्मोज यादव का जोरदार स्वागत किया। फिर सभी नौ सेक्टरों के प्रभारियाें और जोन प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र प्रभारी ने सभी को विधानसभा सीट के सभी 432 बूथों को मजबूत करने की दिशा में काम करने निर्देश दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी भी प्रभारी के साथ थे। प्रभारी ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के तौर पर हसीब खान के कार्यों की सराहना की और कहा, ‘विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कैसा हो, हसीब खान जैसा हो।’ विधानसभा प्रभारी के ये शब्द हसीब खान के लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं थे। प्रभारी के इन शब्दों ने हसीब खान के पिछले दो कार्यकाल की मेहनत को भी सार्थक कर दिया। साथ ही उनमें एक नई ऊर्जा भी भर दी। संगठन और हसीब खान के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम को देखकर विधानसभा प्रभारी काफी गदगद नजर आए। उन्होंने पूरे जोश के साथ सभी सेक्टरों और जोन प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा।
सीधे और सरल स्वभाव के हसीब खान के लिए टिकट की दावेदारी के बाद यह पहला इम्तिहान था जिसमें वह सफल रहे। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के तौर पर हसीब खान की चुनावी तैयारियों ने शहर विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी को और मजबूत किया। इस दौरा लगभग पांच सौ लोगों के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस भोज का मकसद सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को एक जगह एकत्र करना था। इस मौके पर नगर निगम में विपक्ष के नेता और शहर विधानसभा से टिकट के दावेदार गौरव सक्सेना एवं 6 बार के पार्षद अब्दुल कय्यूम खां उर्फ मुन्ना भी थे। मुन्ना ने भी विधानसभा टिकट के लिए सपा से शहर विधानसभा सीट के लिए दावेदारी जताई है। हालांकि, कुछ अन्य कुछ दावेदार इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके बाद निर्मोज यादव कुछअन्य पार्टी नेताओं के क्षेत्रों में भी गए।
बहरहाल, हसीब खान अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी निर्मोज यादव से हम सभी शहर विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह वादा किया है कि इस बार हम शहर विधानसभा सीट हर हाल में जीतकर रहेंगे।
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली बिथरी विधायक पप्पू भरतौल का टिकट कटने और अल्का सिंह के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद बिथरी विधानसभा सीट जिले की सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई। पहले यहां समाजवादी पार्टी का किला मजबूत माना जा रहा था लेकिन सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व सांसद वीरपाल सिंह […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली विधानसभा के सियासी दंगल में 120 भोजीपुरा विधानसभा सीट पर अबकी बार मेवाती समाज की अनदेखी समाजवादी पार्टी को भारी पड़ सकती है. एक ही सीट से तीन दावेदार मैदान में हैं और ग्रामीण इलाकों में बसर करने वाले समाज के लोग एकजुट होकर अपने नेता को टिकट देने की मांग […]
Share nowनीरज सिसौदिया, बरेली समाजवादी पार्टी अक्टूबर माह में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कुछ सीटों पर सर्वे हो चुका है, कुछ सीटों पर अंतिम चरण में है तो कुछ सीटों पर अभी शुरू हो रहा है. बरेली की बात करें तो यहां कैंट और शहर दो […]