यूपी

रिहायशी योजना की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है अग्रवाल हॉस्पिटल, निगम ने भेजा नोटिस, तीन दिन में जवाब नहीं दिया तो चल सकता है बुलडोजर

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने जालंधर का अतिरिक्त प्रभार संभालने के साथ ही ताबडतोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले अवैध रूप से बन रही तीस दुकानों की मार्केट को नोटिस जारी किया और अब जयप्रकाश नगर स्थित अग्रवाल अस्पताल की मुश्किलें बढ़ाते हुए नोटिस जारी किया है। तीन दिन में यदि अस्पताल संचालक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो अस्पताल पर बुलडोजर भी चल सकता है।
बता दें कि अग्रवाल अस्पताल एक रिहायशी योजना के परिक्षेत्र में अवैध रूप से बनाया गया है जबकि इस एरिया में अस्पताल बनाया ही नहीं जा सकता। वहीं, अस्पताल के निर्माण के लिए कई प्लॉटों को जोड़ा गया है जो कि पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है। रिहायशी जमीन पर यह अस्पताल कैसे बन गया इसका कोई भी रिकॉर्ड नगर निगम कार्यालय में नहीं है और न ही अस्पताल संचालक अस्पताल की अनुमति से संबंधित कोई रिकॉर्ड दिखा पाए हैं। इसलिए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की ओर से अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अगर तीन दिन में जवाब नहीं दिया गया तो अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यह अस्पताल अपने निर्माण के साथ ही विवादों में रहा है। पहले भी इस पर कार्रवाई की तलवार लटकती रही है लेकिन नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कथित तौर पर मिलीभगत के चलते इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब देखना यह है कि क्या इस बार अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है या फिर एक बार फिर इसे संरक्षण दे दिया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *