पंजाब

एटीपी सुखदेव ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई, टैगोर स्कूल के पास बिना लाइसेंस डेवलप की जा रही एकेएम इनफ्रा टाउनशिप और कोट सदीक में अवैध कॉलोनी का काम रुकवाया, बुलडोजर एक्शन की है तैयारी, भूमाफियाओं में हड़कंप

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
पंजाब सरकार ने जिस तरह नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ पर डबल भरोसा जताते हुए उन्हें दो-दो नगर निगमों में जिम्मेदारी सौंपी है उस पर सुखदेव वशिष्ठ पूरी तरह खरे उतरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने जालंधर में एरिया की कमान संभालते ही पिछले तीन-चार दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों पर नकेल कसी है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने दो अवैध कॉलोनियों और तीन अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन लिया।


दोपहर बाद की गई कार्रवाई में उन्होंने वरियाणा के आगे कपूरथला रोड पर हरिनगर में लेदर कॉम्प्लेक्स की सड़क पर बालाजी टाइल्स के पीछे अवैध रूप से शेड डालने का काम रुकवाया और नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
इसके अलावा टैगोर स्कूल के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही एकेएम इनफ्रा टाउनशिप में चल रहे काम को भी बंद करवा दिया। यह टाउनशिप बिना लाइसेंस के विकसित की जा रही थी। इनके मालिकों से भी जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इस पर बुलडोजर चल सकता है।


इसके अलावा सुखदेव वशिष्ठ ने एक अवैध कॉलोनी का काम भी बंद करवाते हुए अवैध कॉलोनी काट रहे कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी किया है। यह कॉलोनी कोट सदीक इलाके में माता बगलामुखी मंदिर के पास लगभग तीन एकड़ के दायरे में डेवलप की जा रही थी। इसमें सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त बस्ती दानिशमंदा में इंदर इंडस्ट्रीज द्वारा बिना मंजूरी के लगभग सौ मरले के दायरे में किए गए दो मंजिल इंडस्ट्रियल निर्माण को भी नोटिस जारी किया।


साथ ही तिलक नगर के नाखा वाला बाग में एचटी वायर के पास बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से किए जा रहे कॉमर्शियल निर्माण का काम भी रुकवा दिया।
उक्त सभी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *