नीरज सिसौदिया, बरेली
आज दिनांक 08 सितम्बर 2025 को श्री राधा कृष्ण मंदिर, मारवाड़ी गंज, बरेली से श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ (08 से 15 सितम्बर) के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण कर भक्ति भाव के साथ सहभागिता की। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा एवं स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य अमन कृष्ण जी महाराज (वृंदावन धाम) ने कहा कि भागवत कथा समाज को संस्कार और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करती है।
कलश यात्रा में स्थानीय गणमान्यजन, श्रद्धालु एवं समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





