यूपी

यूपी में पुलिस टीम पर हमला, सिपाही को जमीन पर गिराकर पीटा, जान बचाकर भागी पुलिस टीम, पांच गिरफ्तार, देखें पुलिस की पिटाई का लाइव वीडियो

Share now

https://x.com/AJAYMISHRALIVE/status/1865054496348614871?t=GUv1bxOpiD1LwqUbwNom8Q&s=19

वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के सिधारी क्षेत्र में किसी शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी और उसके परिजनो ने हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छतवारा गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जब वह एक शिकायत के मामले में जांच करने पहुंची थी। इतना ही नहीं उन युवकों ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी । इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और एसआई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीते तीन दिसंबर को छतवारा गांव की कलंदर बस्ती निवासिनी सिराजुल निशा ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें आरोप था कि मुहम्मद शहादत, मुहम्मद सगीर उफर् दीपू, तसौवर, मोहम्मद अकबर और अमीला द्वारा दो दिसंबर की शाम करीब सात बजे उसकी बाउंड्री को तोड़ दिया गया और उसमें लगा 10 हजार रुपये का गेट चोरी कर लिया गया। इस घटना की जांच के लिए शाम को करीब पांच एसआई राजबिहारी सिंह सिपाही सद्दाम हुसैन के साथ जांच करने के लिए आरोपी के घर पहुंचे। पुलिस वालों को देखते ही आरोपी,उसकी मां बहन और दो अन्य पुलिस वालों पर हमलावर हो गए। आरक्षी सद्दाम हुसैन को पास में रखी चौकी पर गिरा कर मारने लगे तथा दुबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। वह लोग जान बचाकर किसी तरह वापस आए। इस मामले में पुलिस एसआई की तहरीर पर पांचों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। शेष तीन लोगों की तलाश की जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *