नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ. जूही सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नेहा सिंह यादव रविवार को बरेली दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।

सबसे पहले वे समाजवादी पार्टी के दिग्गज दलित नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रसेन सागर के रामवाटिका स्थित आवास पर पहुंचीं। चंद्रसेन सागर ने उनके आगमन पर हार्दिक स्वागत किया और कहा कि उनके घर आने से शोभा बढ़ी है। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. नेहा सिंह यादव और कुलदीप सिंह यादव का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनके निवास पर आकर सम्मान दिया।
इसके बाद महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जूही सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नेहा यादव बरेली शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ पार्षद राजेश अग्रवाल के आवास विकास कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचीं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभलेश यादव (पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव) और प्रमोद बिष्ट (पूर्व जिला महासचिव) भी मौजूद रहे।

इन मुलाकातों के दौरान पार्टी की वर्तमान रणनीतियों और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। नेताओं ने एक-दूसरे को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सब मिलकर काम करेंगे।