नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और फतेहपुर से सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के बरेली आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहर में आयोजित इस मुलाकात के दौरान सपा नेताओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और बरेली कैंट विधानसभा सीट से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार डॉक्टर अनीस बेग ने नरेश उत्तम पटेल काे बुके भेंट किए। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, आदेश यादव गुड्डू, भुवनेश प्रधान समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर अपने नेता का अभिनंदन किया और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा भी की।
नरेश उत्तम पटेल सपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गंगवार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने बरेली पहुंचे थे।
इस मुलाकात ने न केवल संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की सक्रियता को दिखाया बल्कि बरेली में समाजवादी पार्टी के बढ़ते राजनीतिक सरोकारों का भी संकेत दिया।