नीरज सिसौदिया, बरेली
शुक्रवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे शुरू हुई। बैठक की शुरुआत 28 अप्रैल 2025 और 9 सितंबर 2025 की कार्रवाइयों की पुष्टि से हुई, लेकिन पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने 9 सितंबर की कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव की मीटिंग की पुष्टि की कोई आवश्यकता नहीं थी और एजेंडा में गलत तरीके से बिंदु शामिल किया गया है। महापौर ने पार्षद की आपत्ति स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान श्री बांके बिहारी मंदिर, राजेंद्र नगर को टैक्स से मुक्त करते हुए केवल धर्मशाला पर टैक्स रखने का संशोधन किया गया। साथ ही मम्मा की मांग पर जीरो बैलेंस का डिमांड बिल उन्हें उपलब्ध कराया गया। प्रस्ताव संख्या एक में हारू नगला नाला निर्माण की लागत 28 लाख रुपए से अधिक होने पर सतीश मम्मा ने आपत्ति जताई कि कार्यकारिणी समिति को 20 लाख रुपए तक की ही स्वीकृति का अधिकार है। यह मामला बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है। उनकी आपत्ति स्वीकार कर प्रस्ताव बोर्ड को अग्रसारित किया गया।
प्रस्ताव संख्या दो में निर्माण पत्रावली स्वीकृति से संबंधित लाइन नंबर दो में त्रुटि पर भी उन्होंने ध्यान दिलाया। इसे स्वीकार करते हुए निर्णय आमंत्रण में संशोधन कराया गया। एलन क्लब सब्जी मंडी की नीलामी संबंधी प्रस्ताव पर भी मम्मा ने कहा कि यह विषय बोर्ड से संबंधित है, कार्यकारिणी से नहीं। गलती स्वीकार कर इसे बोर्ड को भेजा गया। दुकानों की नीलामी के प्रस्ताव में भी उन्होंने आपत्ति जताई कि आरक्षण का विवरण और बोली प्रक्रिया की पारदर्शिता स्पष्ट नहीं है। इस पर भी गलती मानी गई और भविष्य में सावधानी बरतने का आश्वासन दिया गया।
धारा 91(2) के अंतर्गत मृतक आश्रितों की नियुक्ति और नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनीष कुमार की सेवा समाप्ति का मामला भी चर्चा में रहा। मम्मा ने कहा कि यदि पति-पत्नी दोनों नौकरी में हैं और एक की मृत्यु हो जाती है, तो दूसरे को मृतक आश्रित की नौकरी नहीं दी जा सकती। इस पर न्यायालय के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
उपनिबंधक कार्यालय के बाहर दो और चार पहिया वाहनों के लिए स्टैंड हेतु भूमि की उपलब्धता की जांच के निर्देश दिए गए। साले नगर बाल्मीकि बस्ती में निगम संपत्ति की पैमाइश कराकर तार फेंसिंग लगाने और बोर्ड लगवाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं एलन क्लब मार्केट में सुलभ शौचालय निर्माण का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया।
किला छावनी में टॉवर के पास स्थित भूखंड की फेंसिंग और बोर्ड लगाने का भी निर्णय लिया गया। मंदिरों पर टैक्स लगाने के विरोध में पार्षद मम्मा ने एक्ट का हवाला देते हुए आपत्ति जताई, जिसे महापौर और नगर आयुक्त ने स्वीकार किया और ठाकुर जी महाराज मंदिर सहित बांके बिहारी मंदिर को टैक्स मुक्त करने पर सहमति दी।
राजेंद्र नगर निवासी भगवान देवी के नाम पर टैक्स की गड़बड़ी पर भी मम्मा ने सवाल उठाए। जांच में पाया गया कि उनके नाम की जगह भगवान जौहरी के नाम से टैक्स जमा होता रहा। महापौर ने इस त्रुटि को सुधारने और टैक्स की सही प्रविष्टि करने के निर्देश दिए।
अंत में टैक्स विभाग की विसंगतियों पर चर्चा के लिए दीपावली के बाद विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया, जिस पर महापौर और नगर आयुक्त ने पार्षद सतीश मम्मा को आश्वासन दिया।





