नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी (सपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें आजम खां को शामिल किया गया है लेकिन बरेली के किसी भी नेता को जगह नहीं दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित यह सूची चुनाव आयोग को भेजी गई है। इस सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कुल 20 प्रमुख नेता शामिल हैं। पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट, 1951 की धारा 77 के तहत ये नेता समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में भाग लेंगे। समाजवादी पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सभी नेता गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। जारी सूची में प्रमुख नामों में अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष), किरणमय नंदा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), मोहम्मद आजम खां (राष्ट्रीय महासचिव), डिम्पल यादव (सांसद) और अफलाकुर रहमान अंसारी (सांसद) शामिल हैं। इसके अलावा सूची में अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा, नरेश उत्तम पटेल, रामशंकर विद्याभूषण राजभर, लालजी वर्मा, छत्तेलाल खरवार, राजीव राय, संतान पांडेय, इकरा हसन, प्रिया सरोज, और लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद जैसे सांसदों के नाम भी शामिल हैं। पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, विधायक ओम प्रकाश सिंह, समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव, और प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी (पूंजी) को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में यह टीम गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान को और तेज करेगी।





