यूपी

पहले संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत बनाना है, फिर उम्मीदवार पर होगा फोकस, कब से लिए जाएंगे आवेदन और कब घोषित होंगे प्रत्याशी? विशेष बातचीत में बरेली कैंट विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल ने बताई 2027 की रणनीति, पढ़ें स्पेशल इंटरव्यू

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विगत लोकसभा चुनाव की तैयारी तरह ही 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जमीनी स्तर पर काम भी शुरू कर दिया है। इस बार नई रणनीति पर काम करते हुए उन्होंने ऐसे नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा है जिनके पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। इसी कड़ी में बरेली कैंट विधानसभा सीट का प्रभार वरिष्ठ समाजवादी नेता और पार्टी के लखीमपुर खीरी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह पटेल को सौंपी गई है। अनुराग सिंह पटेल दो दिन पहले ही बरेली दौरे पर आए थे और आगामी एक जून को फिर से आने की तैयारी कर रहे हैं। बरेली कैंट विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की चुनावी रणनीति और अनुराग पटेल की भूमिका को लेकर इंडिया टाइम 24 के संपादक नीरज सिसौदिया ने कैंट विधानसभा सीट के प्रभारी अनुराग सिंह पटेल से विशेष बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश…


सवाल : आप बरेली कैंट विधानसभा सीट के प्रभारी बनाए गए हैं, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। आपका बतौर प्रभारी बरेली का पहला दौरा कैसा रहा?

जवाब : अभी तो शुरुआत है। विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का वक्त है। अभी मैंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश पर एक समीक्षा बैठक की थी। जिसमें महानगर अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

सवाल : आगे की रणनीति क्या है, अगला दौरा कब होगा?

जवाब : मैं आगामी एक जून को फिर से बरेली जा रहा हूं। इस बार दो-तीन दिन बरेली में ही रहूंगा। सबसे पहला काम संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करना है। साथ ही पीडीए की मुहिम को बूथ लेवल तक ले जाना है। स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर पूर्व विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी सहायता ली जाएगी।

सवाल : आपने पीडीए की बात की। क्या कैंट विधानसभा सीट पर पीडीए की आबादी और मतदाताओं का कोई सटीक आंकड़ा है आपके पास? अगर नहीं तो इसे जुटाने के लिए क्या योजना है?

जवाब : देखिये, एक अनुमानित आंकड़ा तो होता ही है संगठन के पास लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि यह मेरा पहला दौरा था, इसलिए ज्यादा जानकारी हासिल नहीं कर सका। लेकिन जैसा कि मैंने लखीमपुर खीरी में किया था। जब मैं जिला अध्यक्ष था तो मैंने पार्टी के लिए व्यक्तिगत स्तर पर जातिगत सर्वे कराया था जिससे मुझे लखीमपुर खीरी का सटीक जातिगत आंकड़ा मिल गया जो पार्टी के काम भी आया। इसी तरह से बरेली कैंट विधानसभा का भी जातिगत सर्वे कराया जाएगा। इतना जरूर कह सकता हूं कि इस सीट पर सबसे अधिक आबादी अल्पसंख्यकों की है।

सवाल : सुना है कि बरेली दौरे के दौरान आपसे विधानसभा चुनाव में टिकट के कुछ दावेदारों ने भी मुलाकात की और अपनी दावेदारी जताई है?

जवाब : आपने सही सुना है। डॉ. अनीस बेग, राजेश अग्रवाल सहित कुछ अन्य लोगों से भी मुलाकात हुई। इन लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

सवाल : तो क्या टिकट के दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे हैं? क्या लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार भी पार्टी जल्दी ही घोषित करने वाली है?

जवाब : टिकट के दावेदारों से फिलहाल कोई आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। दावेदारों ने मौखिक रूप से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। जहां तक आवेदन लिए जाने और उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने की बात है तो यह निर्णय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को लेना है। अभी पूरा फोकस पंचायत चुनावों पर है। इसलिए जो भी होना होगा वो पंचायत चुनाव के बाद ही होगा। हां, इतना जरूर है कि जिस तरह से पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार जल्दी घोषित कर दिए थे उसी तरह विधानसभा चुनाव के लिए भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे ताकि उम्मीदवार को अपने प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

 

सवाल : पार्टी को मजबूत करने की क्या योजना है?

जवाब : बूथ लेवल पर समीक्षा की जाएगी। कुछ बूथों पर अभी बीएलओ नहीं बनाए गए हैं, वहां बीएलओ बनाए जाएंगे। जमीनी स्तर तक पार्टी की नीतियों को ले जाएंगे और पीडीए समाज को जोड़ेंगे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया है। पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मैंने लंबे समय तक संगठन में सेवाएं दी हैं। पूरी कोशिश रहेगी कि मेरा अनुभव संगठन के काम आए और हम कैंट विधानसभा सीट जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भेंट करें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *