यूपी

भीषण ठंड में सर्दी से बचाने का “प्रयास रेवो” का प्रयास लगातार तीसरे दिन भी जारी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
प्रयास रेवो की टीम ने अपने 13 वें कंबल वितरण के तीसरे दिवस दिनांक* *28/12/25 को अपना मिशन सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया है I तीसरे दिवस पर 250 कंबलों का वितरण किया गया इस दिन मेगा ड्रीम के विला नंबर 69 से शुरुवात की गई इसके बाद साईं मंदिर,बरेली सिटी,बरेली जंक्शन,श्यामगंज,शाहदाना मजार,हनुमान मंदिर,शहर के फुटपाथों आदि स्थानों पर वितरण किया गया l
प्रयास रेवो ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहायता करने वाले सभी परोपकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया है l
पंकज भट्ट ने कहा सभी असहायों जिनकी मदद आप सभी ने की है उनकी दुआएं आप सभी के साथ रहेंगी स्वयं के लिए सभी जीते हैं पर जो दूसरों की खुशी का माध्यम बनते हैं वे जीवन की सभी परेशानियों पर विजय प्राप्त करते हैं I सभी सज्जन व्यक्ति जिन्होंने आप सभी के द्वारा की गई सहायता को जरूरतमंदों तक पहुंचाया धन्यवाद के पात्र हैं l
भीषण ठंड के समय जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने के लिए पचास महादानियों ने सहयोग किया जिसमें आनंद रतूड़ी एवं उनकी इफको आंवला की टीम,”हरेला परिवार” के सदस्य”,उत्तराखंड परिवार” के सदस्य सदस्य,पी.आर.के.एस की टीम,मेगा ड्रीम होम्स के निवासी, बिलास चंद्र गोड़ीयाल,श्री अजय प्रताप सिंह, बी.सी.उपाध्याय,डॉक्टर आशुतोष शंखधार आदि का आभार जताया I


कंबलों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए श्रीमती सुधा सक्सेना,श्रीमती नीमा भंडारी,श्रीमती स्मिता यादव,श्रीमती संगीता शर्मा,श्रीमती लक्ष्मी भट्ट,श्री प्रकाश मुखर्जी,श्री विनय चतुर्वेदी,श्री भवेश कुमार,श्रीप्रकाश,मदन शर्मा,रितेश्वर सिंह,अर्जुन सिंह,पंकज जौहरी,कुलदीप अवस्थी,सैय्यद हामिद,सचिन,महरूम खान,अनिल पुंडील,आदि का विशेष योगदान रहा I

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रिंट मीडिया,अखबारों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने लगातार तीनों दिन तक हमारी मुहिम को जन जन तक पहुंचाया इसके लिए पंकज दत्त भट्ट आपलोगों को,महादानियों को और जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने वालों को तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं I

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *