जालंधर : पंजाब सरकार के निकाय विभाग के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर की तरफ से 7 फरवरी को सूर्या एन्क्लेव इलाके मे बनी ग्रीन लैंड,पार्क व प्ले ग्राउंड को केवल पैसे इकठे करने के लिए नीलामी करने जा रही है जिसके खिलाफ पंजाब युवा भाजपा मीडिया अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिधू पर तीखा हमला करते हुए कहा युवाओ को रोज़गार शहरी जनता को सुविधा देने मे फेल नवजोत सिंह सिधु अब युवाओ बच्चो के खेल मैदान बिकवाने पर तुले हुए है।जिसका प्रमाण नवजोत सिंधु के अंतर्गत चलने वाले इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर की तरफ से सूर्या एन्कलेव के ग्रीन एरिया पार्क मैदानो की 7 फरवरी को होने वाली नीलामी है।सरीन ने कहा शहरी लोगो को हाउस टैक्स माफ करने का चुनावी वादा करने वाली कांग्रेस ने तो जनता पर प्रति माह 200 रुपय प्रोफेशन टैक्स लगा,शहरी इलाकों मे बिजली रेट बेवजह बढ़ा पंजब की जनता से धोखा किया है।सरीन ने बताया कांग्रेस का युवाओ को खेलो से दूर करने बल चेहरा बेनकाब हुआ इसलिए कांग्रेस युवाओ के खेल मैदान बेच नशो को बढ़ावा देना चाहती है।सरीन ने कहा हर स्तर पर नाकाम हो चुके निकाय मंत्री नवजोत सिंधु पंजाब की राजनीति के इतिहास मे गप्पी व फेल निकाय मंत्री कहे जाएँगे।सरीन ने कहा पिछले कई दिनों से सूर्य एन्क्लेव गुरु गोबिंद सिंह एविनयु के लोग इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के इस निर्णय के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे है परंतु पंजाब सरकार के नेता जनता की परेशानी को दरकिनार कर कुंभकर्णी नींद में है।
कैप्शन-पंजाब सरकार के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिधु व पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की का फ़ाइल फोटो।





