जालंधर : पंजाब कांग्रेस के प्रधान व गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सुनील जाखड़ द्वारा पंजाब सरकार के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिधू को गब्बर सिंह बता उसका समर्थन करने पर पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब कांग्रेस प्रधान पर तीखा हमला करते हुए कहा सुनील जाखड़ ने डाकू गब्बर से सिधु की तुलना कर माना नवजोत सिधु डाकू है।जाखड़ के बयान से यह बात साबित हो गई की सिधू पाकिस्तान के साथ और सुनील जाखड़ सिधु के साथ होकर पाकिस्तान का किसी ना किसी तरह समर्थन कर रहे है।सरीन ने बताया जाखड़ ने राष्ट्रीय कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी व राष्ट्रीय कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी के चहेते नवजोत सिधु का समर्थन कर गांधी परिवार को खुश किया है।सरीन ने जाखड़ को याद दिलाते हुए कहा साहिब ना गब्बर शोले फ़िल्म में रहा ना अब भारत वासी गब्बर सिंह जैसे सिधु व उसका समर्थन करने वाले नेताओं को देश की राजनीति मे नही रहने देंगे।सरीन ने बताया कि जाखड़ की बेहद कमजोर दृष्टि सोच वाले राजनेता जिनको देश की जनता की भावनाओ को देख भी नज़र नही आ रहा कि सिधू अकाली भाजपा के लिए नही कांग्रेस का गब्बर सिंह नेता पूरे भारत मे कांग्रेस के पतन का सारथी नवजोत सिद्धू बनेगा।

डाकू गब्बर से सिद्धू की तुलना कर सुनील जाखड़ ने माना नवजोत सिद्धू डाकू है : अशोक सरीन हिक्की




